समझौता के बाद दिया गया चेक बाउंस
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के एसबी राय रोड निवासी मनोज कुमार झा ने प्रभारी सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 957/16 दाखिल किया है. इसमें उपर जरमुंडी निवासी संतोष कुमार पत्रलेख उर्फ पप्पू पत्रलेख को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी और आरोपित के बीच जान-पहचान होने के कारण रुपयों का […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के एसबी राय रोड निवासी मनोज कुमार झा ने प्रभारी सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 957/16 दाखिल किया है. इसमें उपर जरमुंडी निवासी संतोष कुमार पत्रलेख उर्फ पप्पू पत्रलेख को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी और आरोपित के बीच जान-पहचान होने के कारण रुपयों का लेन-देन हुआ करता था.
आरोपित ने परिवादी से 5.65 लाख रुपये लिया था. पैसे मांगने पर चेक दिया जो बाउंस हो गया. इस मुकदमा में आरोपित ने अग्रिम जमानत आवेदन दाखिल किया जिसमें मध्यस्थता केंद्र में समझौता हुआ तथा किस्त के अनुसार पैसे देने की बात तय हुई. आरोपित ने किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये का चेक दिया जो बाउंस हो गया. परिवादी ने पुन: न्यायालय की शरण ली है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










