अस्मिता व हिंदुत्व की रक्षा का संकल्प
स्वयं सेवकों के बीच कई खेलों का आयोजन सह प्रांत प्रचारक रवि शंकर ने किया मार्गदर्शन देवघर : आरएसएस की ओर से शरद पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय केके स्टेडियम में खेलकूद, क्विज, बौद्धिक सत्र सहित कई कार्यक्रम हुए. इसका विधिवत समापन खीर प्रसाद ग्रहण के साथ किया गया. कार्यक्रम की […]
स्वयं सेवकों के बीच कई खेलों का आयोजन
सह प्रांत प्रचारक रवि शंकर ने किया मार्गदर्शन
देवघर : आरएसएस की ओर से शरद पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय केके स्टेडियम में खेलकूद, क्विज, बौद्धिक सत्र सहित कई कार्यक्रम हुए. इसका विधिवत समापन खीर प्रसाद ग्रहण के साथ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े छह बजे झंडोत्तोलन से हुई. कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे तक चला. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए. इस दौरान स्टेडियम में बाल व तरुण दो भागों में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. वहीं क्विज भी हुआ. इसके उपरांत बौद्धिक सत्र शुरू हुआ.
बौद्धिक सत्र का आयोजन
बौद्धिक सत्र में सह प्रांत प्रचारक रवि शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि शरद पूर्णिमा में चंद्रमा पृथ्वी से सबसे नजदीक रहता है. इसकी शीतलता से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है.
पूर्णिमा की रात में चंद्रमा की रोशनी से अमृत वर्षा होती है. खीर के माध्यम से पान करने परंपरा रही है. यह अमृत पान हमें शारीरिक व मानसिक शक्ति प्रदान करती है. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि संघ ईश्वर का काम करता है. संगठन में शक्ति है. हमें एकजुट होना होगा. देश को तोड़ने व तंग-तबाह करने के लिए एक देश ताक में लगा रहता है. उन्होंने समान नागरिक संहिता की चर्चा करते हुए कहा कि विधि आयोग ने 16 प्रश्न जारी कर सुझाव मांगा है. इसका विरोध हो रहा है. इसके लिए लोगों को जागरुक करें.
अपना सुझाव भी दें. हम अपनी अस्मिता की रक्षा, हिंदूत्व की रक्षा व देश में एक समान कानून लागू हो, इसके लिए जनसंपर्क करने का संकल्प लें. इस कार्यक्रम में देवघर जोन के शिवा जी, श्रम मंत्री राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास, डा युगल किशोर, प्रभाकर शांडिल्य, डा राजीव पांडेय, गौरी शंकर, दिवाकर गुप्ता, बबलू सिंह, संजीव जजवाड़े, नवल राय, किरण पांडेय, रीता चौरसिया, विजया सिंह, ममता गुप्ता, कुसुम सिंह सहित दो सौ से अधिक महिला-पुरुष उपस्थित थे.