नो इंट्री जोन में बेरोकटोक हो रही टेंपो की इंट्री

जसीडीह : जसीडीह बाजार में नो इंट्री जोन होने के बावजूद धड़ल्ले से टेंपो चालक वाहनों को बाजार के अंदर ले जा रहे हैं. चालकों की मनमानी से स्टेशन जाने वाले यात्रियों सहित दुकानदारों व आमलोगों को काफी परेशान हो रही है. दरअसल, जसीडीह बाजार में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:04 AM
जसीडीह : जसीडीह बाजार में नो इंट्री जोन होने के बावजूद धड़ल्ले से टेंपो चालक वाहनों को बाजार के अंदर ले जा रहे हैं. चालकों की मनमानी से स्टेशन जाने वाले यात्रियों सहित दुकानदारों व आमलोगों को काफी परेशान हो रही है. दरअसल, जसीडीह बाजार में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे नो इंट्री जोन घोषित किया है.
साथ ही टेंपो के लिए नया रूट बनाया गया है. जिला प्रसाशन ने टेंपो चालकों को न्यू सर्कुलेटिंग एरिया से सवारी लेकर चकाई मोड़ के रास्ते देवघर जाने के लिए तथा वापसी में देवघर से चकाई मोड़ होते हुए न्यू सर्कुलेटिंग ऐरिया तक रूट निर्धारित किया गया है.
इसके बावजूद कुछेक टेंपो चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. वे रोजाना सवारी बैठाने के लिए टेंपो लेकर चकाई मोड़ को जाम कर रखते हैं, साथ ही चालक टेंपो को जसीडीह मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन के मुख्य गेट तक ले जाते हैं. जसीडीह बाजार के लोगों द्वारा ऐसे चालकों की मनमानी के खिलाफ कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गयी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version