दुमका रोड में डेढ़ घंटे तक लगा जाम
मोहनपुर. देवघर-दुमका मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम लीला मंदिर आश्रम के निकट बीच सड़क पर एक ट्रक खराब होने की वजह से रोड जाम हो गया. ट्रक खराब रहने के कारण करीब डेढ़ एक घंटे तक देवघर-दुमका रोड जाम रहा. जाम से बैजनाथपुर से लेटवावरन गांव तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. […]
मोहनपुर. देवघर-दुमका मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम लीला मंदिर आश्रम के निकट बीच सड़क पर एक ट्रक खराब होने की वजह से रोड जाम हो गया. ट्रक खराब रहने के कारण करीब डेढ़ एक घंटे तक देवघर-दुमका रोड जाम रहा.
जाम से बैजनाथपुर से लेटवावरन गांव तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जाता है कि गिट्टी लदे ट्रक बीच सड़क में खराब हुई थी, बाद में काफी मुश्किल से वाहन को हटाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर मोहनपुर थाना के एएसआई विश्वनाथ सिंह जाम स्थल पर पहुंचे व वाहनों का आवागमन बहाल किया गया.