कुआं से विवाहिता का शव बरामद ससुरालवालों पर मामला दर्ज
पालोजोरी: कुंजोड़ा पंचायत के सिमला गांव में एक विवाहिता महिला का शव कुएं से बरामद हुआ है. शव की पहचान सिमला गांव निवासी शिबू पंडित के पुत्र संजीत पंडित की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गयी. मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के बंधेरी गांव निवासी उदय पंडित ने अपनी पुत्री बबीता देवी […]
पालोजोरी: कुंजोड़ा पंचायत के सिमला गांव में एक विवाहिता महिला का शव कुएं से बरामद हुआ है. शव की पहचान सिमला गांव निवासी शिबू पंडित के पुत्र संजीत पंडित की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गयी. मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के बंधेरी गांव निवासी उदय पंडित ने अपनी पुत्री बबीता देवी की हत्या दहेज के लिए करने का आरोप लगाते हुए पालोजोरी थाना में मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता उदय पंडित ने जिक्र किया है कि तीन साल पूर्व उसने पुत्री बबीता का विवाह सिमला गांव में संजीत पंडित के साथ किया था. शादी के साल भर तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन उसके बाद से समधी शिबू पंडित, सास दुखनी देवी, पति संजीत पंडित व भैंसुर रंजीत पंडित लगातार मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसकी बेटी बबीता को प्रताड़ित करते थे. घटना के दिन बेटी की काफी खोज बीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला.
बेटी के ससुराल वालों ने घर से लगभग आधे किलोमिटर की दूरी पर स्थित कुंआ में झगर गिरा कर उसकी पुत्री के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस पहुंची और 18 अक्तूबर की सुबह शव को पालोजोरी थाना लाया. जहां से पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. उदय पंडित ने दामाद, समधी, समधन व दामाद के भाई पर दहेज के लिए पुत्री का हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 121/ 2016 भादवि की धारा 304बी/201/34 के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दिया है.