नियमित निरीक्षण नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई : आदित्य

देवघर. मोहनपुर व देवीपुर प्रखंडों में 25 टीमों द्वारा औचक निरीक्षण में कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बदतर स्थिति पायी गयी थी. केंद्रों में सुधार के लिए मंगलवार को विकास भवन में प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी डीएसडब्ल्यूओ अादित्य रंजन ने सभी सीडीपीओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की. श्री रंजन ने कहा कि जिले के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:42 AM
देवघर. मोहनपुर व देवीपुर प्रखंडों में 25 टीमों द्वारा औचक निरीक्षण में कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बदतर स्थिति पायी गयी थी. केंद्रों में सुधार के लिए मंगलवार को विकास भवन में प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी डीएसडब्ल्यूओ अादित्य रंजन ने सभी सीडीपीओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की. श्री रंजन ने कहा कि जिले के सभी 1567 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारनी होगी.

सीडीपीओ व सुपरवाइजर प्रत्येक माह नियमित निरीक्षण करें व रिपोर्ट मुख्यालय तक भेजें. अब प्रत्येक तीन माह में जिलास्तर पर टीम गठित कर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा. जिलास्तरीय टीम के निरीक्षण के दौरान केंद्रों की पंजी में सीडीपीओ व सुपरवाइजर द्वारा किये गये निरीक्षण की टिप्पणी नहीं पायी गयी तो संबंधित सीडीपीओ व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई होगी.

श्री रंजन ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि जो भी पीडीएस दुकानदार आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का चावल मुहैया नहीं करता है, उस दुकानदार का नाम उपलब्ध करायें. संबंधित पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई के लिए डीएसओ को पत्र भेजा जायेगा. श्री रंजन ने सोमवार को मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड में निरीक्षण में मिली खामियों पर चर्चा की व इसमें सुधार के सख्त निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version