आइटी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा की हो पूरी तैयारी : आइटी सचिव

देवघर. मंगलवार को रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आइटी सचिव डा सुनील कुमार वर्णवाल ने स्कूलों में होने वाली आइटी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की तैयारियों की समीक्षा की. सचिव ने कहा कि 26 अक्तूबर को जिले के सरकारी स्कूलों में प्रथम चरण में यह परीक्षा होगी. इसमें कक्षा सात से 12वीं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:42 AM
देवघर. मंगलवार को रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आइटी सचिव डा सुनील कुमार वर्णवाल ने स्कूलों में होने वाली आइटी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की तैयारियों की समीक्षा की. सचिव ने कहा कि 26 अक्तूबर को जिले के सरकारी स्कूलों में प्रथम चरण में यह परीक्षा होगी. इसमें कक्षा सात से 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

नौ नवंबर को जिलास्तर व 14 को रांची में अंतिम चरण की परीक्षा होगी. जिलस्तर व रांची में यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. सचिव ने कहा कि परीक्षा तैयारी पूरी कर लें, परीक्षा के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. आइटी सचिव ने कहा कि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को 15 नवंबर को रांची में सम्मानित किया जायेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी अरवा राजकमल, डीआइओ एबी रॉय, डीइओ उदय नारायण शर्मा, डीएसइ सीवी सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रविश कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version