तीन वर्ष बाद फिर होगा सर्किट हाउस व सड़कों का सौंदर्यीकरण

देवघर: अगामी 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का देवघर आगमन प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के प्रस्तावित देवघर आगमन को लेेकर प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गयी है. विभागवार तैयारी संबंधित टास्क दिया गया है. इसमें राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए रूट लाइन से लेकर सर्किट हाउस व कार्यक्रम स्थल तक खामियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:42 AM
देवघर: अगामी 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का देवघर आगमन प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के प्रस्तावित देवघर आगमन को लेेकर प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गयी है. विभागवार तैयारी संबंधित टास्क दिया गया है. इसमें राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए रूट लाइन से लेकर सर्किट हाउस व कार्यक्रम स्थल तक खामियों का आकलन करने का निर्देश दिया गया है.

पीडब्ल्यूडी, भवन निर्माण, नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएचइडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से लंबित कार्यों का आकलन कर प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव तैयार करना है. प्राक्कलन की स्वीकृति व राशि आवंटन के लिए रांची रिपाेर्ट भेजी जायेगी.

इसमें एयरपाेर्ट रोड से लेकर सर्किट हाउस, बाबा मंदिर व कार्यक्रम स्थल देवघर कॉलेज तक सड़क, बिजली, सफाई व पानी की सुविधा बेहतर करना है. सर्किट हाउस में राष्ट्रपति के ठहराव को लेकर भवन निर्माण प्रमंडल के अभियंता को तैयारी चाक-चौबंद करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस बार ट्रैफिक लाइट भी राष्ट्रपति के आगमन से पहले लगाने की योजना है. 30 अप्रैल 2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देवघर आगमन को लेकर पूरी तैयारी की गयी थी. एयरपोर्ट रोड से लेकर सर्किट हाउस व बाबा मंदिर रोड का निर्माण समेत नालियों को स्लैब से ढका गया था. सर्किट हाउस का भी कायाकल्प हुआ था. पूरी तैयारी में नौ करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
सड़कों का फिर जीर्णोद्धार करने की तैयारी
राष्ट्रपति के ठहराव के लिए सर्किट हाउस का फिर से रंग-रोगन अन्य मरम्मत कार्य करने की योजना है. एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक कुछ सड़कों की मरम्मत होगी. तीन वर्ष पहले निर्मित केके स्टेडियम रोड में पुलिया बनाया जा रहा है. मंदिर जाने वाली मार्ग पर निर्मित स्लैब टूट चुका है. पुरनदाहा के पास जर्जर सड़क की मरम्मत करनी होगी. मुख्य मार्गों से सभी रोड ब्रेकर को हटाया जायेगा. इस बार भी राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में काफी खर्च का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version