प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजाराम सिंह चौहान एवं नगर सह मंत्री कृष्णदेव चौधरी ने कहा कि पड़ोसी देश चीन भारत के साथ दोहरी नीति अपना रहा है. चीन एक ओर भारत में सामान बेच कर अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत कर रहा है, वहीं दूसरी ओर आतंकवाद की भूमि पाकिस्तान को आर्थिक व वैचारिक रूप से समर्थन कर रहा है. इसलिए चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करें.
इस अवसर पर एएस कॉलेज के अध्यक्ष आकाश भारती, सचिव अभिषेक खवाड़े, विश्वविद्यालय सचिव विश्वराज सिंह, देवघर कॉलेज के सचिव सुधांशु शेखर, विभाग संयोजक उत्तम शाही, विहिप के जिलामंत्री पन्ना सिंह, बजरंग दल के संयोजक कृष्ण भूषण त्रिवेदी, हिमांशु पांडेय, ऋषिकेश कुमार, विपीन महथा, मुन्ना राय, बाजला कॉलेज की सचिव निशि कुमारी, उपाध्यक्ष वंदना कुमारी, गायत्री कुमारी, पूजा कुमारी, वीरू राज, नागमणि पासवान, जितेंद्र मंडल, विनय आदि उपस्थित थे.