हादसा: बाइक व चार पहिया वाहन में टक्कर, भाई-बहन की मौत, मां-बेटा गंभीर
मधुपुर: मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ पटवाबाद के निकट बाइक व चार पहिया वाहन की टक्कर में दो की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य घायल हो गये. मरने वालों में 25 वर्षीय मो फिरोज व उसकी बहन सात वर्षीय खुशी शामिल है. जबकि मृतक की मां साजदा बीबी व नौ वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल […]
मधुपुर: मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ पटवाबाद के निकट बाइक व चार पहिया वाहन की टक्कर में दो की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य घायल हो गये. मरने वालों में 25 वर्षीय मो फिरोज व उसकी बहन सात वर्षीय खुशी शामिल है. जबकि मृतक की मां साजदा बीबी व नौ वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि फिरोज अपने मां व भाई-बहन के साथ बाइक में सवार होकर रामचंद्रपुर आमाटिल्हा घर जा रहा था. इसी क्रम में गिरिडीह की ओर से आ रही डब्ल्यूबी 02एबी/ 0158 वाहन से जोरदार टक्कर हुई. जिससे चार पहिया वाहन सड़क से पलट कर नीचे उतर गया. वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. चार पहिया वाहन का चालक व अन्य एक व्यक्ति फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.