इलाज के दौरान मां-बेटे ने भी तोड़ा दम

मधुपुर: मंगलवार को मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ पर पटवाबाद के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गयी. मरने वालों में मां समेत उसके तीन बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में घायल साजदा बीबी (45) व उसके नौ साल के बेटे सिरोज आलम ने भी बुधवार को दम तोड़ दिया. इससे पहले मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 7:20 AM
मधुपुर: मंगलवार को मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ पर पटवाबाद के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गयी. मरने वालों में मां समेत उसके तीन बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में घायल साजदा बीबी (45) व उसके नौ साल के बेटे सिरोज आलम ने भी बुधवार को दम तोड़ दिया. इससे पहले मंगलवार को साजदा के एक बेटे व बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ सुबह ही जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा देने, चार पहिया वाहन मालिक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हो हंगामा किया.
सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, सीओ संतोष सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे. कई बार पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक भी हुई. महिलाओं ने भी जाम के दौरान जमकर हो-हंगामा किया. सड़क जाम के कारण वाहनों का लंबी कतार लग गयी थी. ग्रामीणों व प्रशासन के बीच वार्ता हुई. जिसमें तत्काल मृतक के परिजनों को 40 हजार रूपया सरकारी सहायता दी गयी व 40 हजार व अन्य सरकारी लाभ देने की घोषणा की गयी.
कई लोगों ने आपसी सहयोग कर शोकाकुल परिवार को 10,720 रुपये की मदद भी की. लगभग छह घंटे बाद दोपहर एक बजे जाम हटाया जा सका. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख बबीता देवी, जिप सदस्य शहनाज परवीन, मुखिया राजु यादव, मकबुल अंसारी समेत जियाउल हक, सदरे आलम, मो फारूक, श्याम, सहीम खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version