देवीपुर में एम्स: जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजी रिपाेर्ट, देवघर में उपलब्ध है सारी सुविधा
देवघर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देवघर के देवीपुर में एम्स निर्माण को लेकर राज्य सरकार से पांच बिंदुओं पर प्रतिबद्धता संबंधित रिपोर्ट मांगी थी. ये पांच सुविधाएं एम्स के लिए अनिवार्य है. इसमें एम्स के नजदीक फोरलेन रोड, एम्स में रोज 20 लाख लीटर पानी आपूर्ति की सुविधा, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, रेलवे ओवरब्रिज व एयरपोर्ट […]
देवघर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देवघर के देवीपुर में एम्स निर्माण को लेकर राज्य सरकार से पांच बिंदुओं पर प्रतिबद्धता संबंधित रिपोर्ट मांगी थी. ये पांच सुविधाएं एम्स के लिए अनिवार्य है. इसमें एम्स के नजदीक फोरलेन रोड, एम्स में रोज 20 लाख लीटर पानी आपूर्ति की सुविधा, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, रेलवे ओवरब्रिज व एयरपोर्ट निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी गयी थी. राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने देवघर डीसी अरवा राजकमल से संबंधित प्रतिबद्धता पर रिपाेर्ट मांगी थी. देवघर डीसी ने इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य सचिव को भेज दी है. डीसी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार एम्स को निर्माणाधीन पुनासी डैम से रोजाना 20 लाख लीटर पानी मुहैया कराया जा सकता है.
पुनासी डैम का कार्य 80 फीसदी हो चुका है. केवल स्पील-वे का निर्माण कार्य बाकी है. देवीपुर में प्रस्तावित एम्स से जसीडीह-टू देवघर नेशनल हाइ-वे(333) की दूरी छह किलोमीटर है. डुमरी से रामपुरहाट एनएच निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रस्तावित एम्स से फोरलेन रोड के जरिये दोनों सड़कों को जोड़ दिया जायेगा. इसके साथ ही खोरीपानन से हिंडोलावरण तक बायपास रोड भी प्रस्तावित एम्स से चार किलोमीटर की दूरी पर बनेगी. एम्स के समीप 15 मेगावाट का स्पेशल पावर स्टेशन की स्थापना के लिए जमीन को भी चिह्नित कर लिया गया है.
इसके अतिरिक्त देवघर में मौजूद डाबर ग्राम पावर ग्रीड व मधुपुर के पहाड़पुर स्थित 133/33 केवीए से एम्स परिसर को वर्तमान में विद्युत आपूर्ति की क्षमता है.
हो चुका है एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण
प्रस्तावित एम्स से 10 किलोमीटर की दूरी पर इंटरनेशल एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण का कार्य हो चुका है. नागर विमानन विभाग व एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया को निर्माण कार्य चालू करने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है. एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया जल्द टेंडर कर निर्माण कार्य चालू कर सकती है. एयरपोर्ट में मिट्टी भराई कार्य के लिए नागर विमानन विभाग ने मिट्टी का सैंपल भी कलेक्ट किया है. देवीपुर जाने वाली मुख्य रेलवे मार्ग जसीडीह-शंकरपुर के बीच रेलवे ओवरब्रिज का टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है व जल्द कार्य चालू होगा. दूसरा रेलवे आेवरब्रिज जसीडीह-सत्संग के बीच निर्माण कार्य प्रगति पर है.