विकास की सबसे मजबूत कड़ी है ग्राम सभा
देवघर : जिले के 194 पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम सभा गुरुवार से शुरू हो गयी. 31 अक्तूबर तक चलने वाली ग्राम सभा में तीन वर्ष की योजना तय की जायेगी. ग्राम सभा में कृषि, सिंचाई, शिक्षा, पशुपालन, आजीविका, रोजगार, वन एवं पर्यावरण, पेंशन, सड़क, पेयजल, शौचालय जैसी सभी प्रकार की […]
देवघर : जिले के 194 पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम सभा गुरुवार से शुरू हो गयी. 31 अक्तूबर तक चलने वाली ग्राम सभा में तीन वर्ष की योजना तय की जायेगी. ग्राम सभा में कृषि, सिंचाई, शिक्षा, पशुपालन, आजीविका, रोजगार, वन एवं पर्यावरण, पेंशन, सड़क, पेयजल, शौचालय जैसी सभी प्रकार की योजनाओं का चयन किया गया. ग्राम सभा में भ्रूण हत्या, डायन प्रताड़ना, नशा मुक्त पंचायत व दहेज प्रथा आदि समस्याओं पर भी चर्चा की गयी.
पीडब्ल्यूडी के सचिव मस्तराम मीणा देवघर जिले के सारवां व मोहनपुर प्रखंड में ग्राम सभा में शामिल हुए. श्री मीणा ने कहा कि ग्राम सभा में फोरमेन के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें. ग्राम सभा विकास सबसे मजबूत कड़ी है.
नियमित ढंग से ग्राम सभा का आयोजन करें व ग्राम सभा में सर्वम्मति से चयनित योजनाओं को अनिवार्य रूप से लागू करें, तभी ग्रामीणों का विश्वास ग्राम सभा पर बनी रहेगी. पदाधिकारी भी नियमित ग्राम सभा की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए छोटी-छोटी योजनाओं का चयन करें व सुचारू रूप से काम करायें. 31 अक्तूबर तक के ग्राम सभा में प्रपत्र के अनुसार योजनाओं का चयन ग्रामीण कर सकते हैं.