दीपावली में गुलजार रहेगा अॉटोमोबाइल का बाजार
देवघर : धनतेरस 24 अक्तूबर को है. धनतेरस नजदीक आते ही अॉटोमोबाइल बाजार गुलजार होने लगा है. इससे पहले शोरूमों में मनपसंद कार, बाइक, स्कूटर व बुलेट आदि की खरीदारी को लेकर बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस कारण शोरूमों में भारी भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. कोई परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों […]
देवघर : धनतेरस 24 अक्तूबर को है. धनतेरस नजदीक आते ही अॉटोमोबाइल बाजार गुलजार होने लगा है. इससे पहले शोरूमों में मनपसंद कार, बाइक, स्कूटर व बुलेट आदि की खरीदारी को लेकर बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस कारण शोरूमों में भारी भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. कोई परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों के साथ शोरूम में पहुंच कर अपने पसंद व बजट के मुताबिक सपनों को मुकाम देने के लिए विभिन्न बैंक फाइनांस के लिए उपलब्ध है. कोई भी ग्राहक वापस न जाये, इसके लिए फाइनांस पर खास फोकस किया गया है. खरीदारी के इच्छुक उपभोक्ताअों को त्रृण आसानी से उपलब्ध हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
70 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना
धनतेरस व दीवाली के दौरान देवघर में ही लगभग 65 से 70 करोड़ रुपये के कारोबार होने की संभावना है. इसमें कार बाजार की हिस्सेदारी लगभग 50 करोड़ से ज्यादा का कार बाजार अौर दोपहिया वाहन बाजार की हिस्सेदारी 15 से 20 करोड़ रुपये की संभावना है.
कंपनियों ने लगाया जोर
त्योहारी बाजार को भुनाने के लिए कार कंपनियों ने पूरी तरह से जोर लगा दिया है. कई कंपनियों ने कारों के नये-नये मॉडल बाजार में उतारे हैं. इस बात को लेकर कार बाजार में एक तरह से जंग शुरू हो गयी है. खास बात यह है कि इसमें कई खरीदार ऐसे भी हैं. जो दो माह पहले ही अपने लिए बुकिंग करवा चुके हैं. वे धनतेस के दिन ही अपने वाहन की डिलीवरी लेंगे. ऐसी स्थिति में दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी त्योहार के एक-दो दिन पूर्व ही आयेगी.
सुविधा के लिए बनेंगे अलग काउंटर
धनतेरस के दिन खरीदारों को डिलीवरी आसानी से हो. इसके लिए लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. इसके लिए धनतेरस के दिन विभिन्न शोरूमों में अलग से भी काउंटर बनाये जायेंगे. जरूरत पड़ने पर अलग से कंपनियों को भी रखा जायेगा.
लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक अॉफर
कार से लेकर बाइक बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न कंपनियों ने आकर्षक अॉफरों की घोषणा कर रखी है. कोई बुकिंग पर चांदी का सिक्का, तो कोई सोने का भी सिक्का दे रहा है. वहीं कई कंपनियां स्क्रेच कार्ड के जरिये भी खरीदारों को उपहार देने की घोषणा कर रही है. खरीदार इसमें एलइडी के अलावा डिनर सेट, मिक्सर-जूसर, आयरन के अलावा दूसरे अन्य कई तरह के उपहार जीत सकते हैं. कैश अॉफर के साथ एक्सचेंज अॉफर भी दिया जा रहा है. सरकारी, कॉरपोरेट सेक्टर के लोगों के साथ अन्य कंपनियों के लिए भी कई अॉफर दिये जा रहे हैं.