12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने दुमका में प्रभात खबर की रिपोर्ट का किया जिक्र, झारखंड में बड़ा नहीं अब छोटा डैम बनेगा

दुमका: मुख्यमंत्री ने काठीकुंड के उग्रवाद प्रभावित गांव आसनपहाड़ी में विशेष ग्रामसभा में कहा कि सरकार राज्य में अब बड़े डैम नहीं, चेकडैम बनायेगी. सरकार बड़े डैमों की पक्षधर नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने रिपोर्ट प्रकाशित की है कि कैसे बड़े बांध का बजट हनुमान की पूंछ की तरह बढ़ता जा रहा […]

दुमका: मुख्यमंत्री ने काठीकुंड के उग्रवाद प्रभावित गांव आसनपहाड़ी में विशेष ग्रामसभा में कहा कि सरकार राज्य में अब बड़े डैम नहीं, चेकडैम बनायेगी. सरकार बड़े डैमों की पक्षधर नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने रिपोर्ट प्रकाशित की है कि कैसे बड़े बांध का बजट हनुमान की पूंछ की तरह बढ़ता जा रहा है. कई योजनाएं दशकों से अधर में हैं. सीएम ने कहा : बड़े डैमों से इस राज्य के किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ.
डैम कहां बनेगा, ग्रामीण तय करेंगे : सीएम रघुवर दास ने कहा : कांग्रेस के राज में बड़े-बड़े डैम बने. गांव हमारा डूबता है, लेकिन फायदा बंगाल को होता रहा है. अब सिंचाई की जरूरत को देखते हुए गांव के लोग फैसला लेंगे. चेकडैम कहां बनेगा, ग्रामीण तय करेंगे.
अपनी जरूरत के हिसाब से वे योजना बनायेंगे. इंजीनियर भी रांची का नहीं, इसी इलाके का होगा. सीएम ने कहा : इस इलाके में बरसात कम नहीं होती. सारा पानी बंगाल से होकर समुद्र में चला जाता है. बोरा बांध बना कर भी गांव में पानी रोका जा सकता है. उन्होंने हर गांव में 15-15 डोभा बनाये जाने की भी घोषणा की. कहा कि इसका पैसा भी सरकार देगी.
दुमका में दो पेपर मिल खुलेगा : सीएम ने कहा : रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए इस जिले में दो पेपर मिल भी स्थापित होगा. हैदराबाद और कोलकाता की यह कंपनी जल्द ही अपना मिल लगायेगी. संताल परगना में प्रचुर पैमाने पर उपलब्ध बांस से ही यह कागज तैयार होगा. संबंधित कंपनी की टीम भी इसके लिए मुआयना करके गयी है. कंपनी ही बंजर जमीन पर बांस लगायेगी और उसे खरीदने का काम करेगी.
कार्यक्रमों में शामिल लोग
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया, पंचायती राज विभाग की सचिव वंदना डाडेल, आयुक्त बालेश्वर सिंह, डीआइजी अखिलेश कुमार झा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.
गांवों में बनेंगे गोबर बैंक : सीएम ने कहा : गांवों में अब गोबर बैंक बनाये जायेंगे, जहां गांव भर से गोबर उठाया जायेगा. गोबर गैस प्लांट में बिजली पैदा की जायेगी, जिससे स्ट्रीट लाइट जलेगी और जो अपशिष्ट बचेगा, उससे जैविक खाद बनाया जायेगा. गोमूत्र का भी उपयोग खाद में किया जायेगा.
धर्मांतरण करानेवाले जायेंगे जेल
रघुवर दास ने कहा है कि उनकी सरकार बीपीएल परिवार के बुजुर्गों को भारत दर्शन करायेगी. उन्हाेंने अपील की कि अपने धर्म, संस्कृति व परंपरा से समझौता न करें. कहा : धर्मांतरण करानेवाले, संस्कृति व परंपरा को नष्ट करने वाले सेंट्रल जेल भेजे जायेंगे. वोट बैंक के लिए लोग आदिवासी-मूलवासी की राजनीति कर रहे हैं. चौदह सालों से ये शब्द सुनकर कान पक गये हैं. उक्त बातें उन्होंने सिदो-कान्हू शौर्य स्मारक पार्क के उदघाटन पर कही.सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने आदिवासियों-मूलवासियों के लिए क्या किया. किसने इन्हें पिछड़ा रखा. थोड़े पैसे के लालच में कौन इन्हें लूटता रहा. सीएम ने कहा कि ऐसी ताकतें पैसे बांटकर झारखंडवासियों का स्वाभिमान खरीदना चाहती हैं. ऐसे लोग संस्कृति-परंपरा नहीं खरीद सकते. सरकार सभी धर्मों का आदर करती है, लेकिन धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद शिबू सोरेन भी धर्मांतरण के घोर विरोधी हैं. सिदो-कान्हू पार्क अब सिदो-कान्हू शौर्य स्मारक पार्क के नाम से जाना जायेगा. इसे और विकसित करने के लिए वे सांसद शिबू सोरेन से भी मदद का अनुरोध करेंगे. मंत्री लुइस मरांडी को भी उन्होंने विधायक निधि से इसका और विकास कराने को कहा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel