दारोगा की पुत्री को कैशबैक का झांसा देकर 88 हजार रुपये की ठगी

नगर थानांतर्गत बेलाबगान में रहनेवाले तथा बिहार के पूर्णियां में कार्यरत दारोगा रविश कुमार की पुत्री को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर ऑनलाइन मार्केटिंग में अच्छा कैशबैक मिलने का झांसा दिया. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा दिये गये लिंक को टच करते ही उसके एसबीआइ एकाउंट से 88 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:13 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर नगर थानांतर्गत बेलाबगान में रहनेवाले तथा बिहार के पूर्णियां में कार्यरत दारोगा रविश कुमार की पुत्री को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर ऑनलाइन मार्केटिंग में अच्छा कैशबैक मिलने का झांसा दिया. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा दिये गये लिंक को टच करते ही उसके एसबीआइ एकाउंट से 88 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इस संबंध में वह मामले की शिकायत देने सोमवार दोपहर में अपने परिजनों के साथ साइबर थाना पहुंची. जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के मुंगेर निवासी दारोगा रविश बेलाबगान मुहल्ले में परिवार के साथ रह रहे हैं. उनकी पुत्री बीए सेमेस्टर-1 की छात्रा है. पहली बार उसने 100 रुपये की मार्केटिंग की, तो उसके एकाउंट में 900 रुपये ट्रांसफर किया गया. दूसरी बार में 350 रुपये लगायी, तो कोई एमाउंट नहीं आया. इसके बाद उक्त अज्ञात मोबाइल धारक को कॉल कर उसने यह बात बतायी, तो उसे एक लिंक भेजा गया. उक्त लिंक टच करते ही दारोगा पुत्री के एसबीआई एकाउंट से कुल 55 ट्रांजेक्शन में 88 हजार रुपये की निकासी हो गयी. मामले में लिखित शिकायत देकर पीड़ित छात्रा ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version