पोस्टमार्टम हाउस में कई दिनों से पड़ी हैं छह लाशें
देवघर:पोस्टमार्टम हाउस में पिछले कई दिनों से छह पुरुष व एक महिला की लाशें सड़ रही हैं. उक्त लाश के सड़न से इलाके में बदबू फैल रहा है. इससे आसपास के इलाके में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. उक्त लाशों के निष्पादन के लिये एसडीओ ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के आग्रह पर निगम […]
देवघर:पोस्टमार्टम हाउस में पिछले कई दिनों से छह पुरुष व एक महिला की लाशें सड़ रही हैं. उक्त लाश के सड़न से इलाके में बदबू फैल रहा है. इससे आसपास के इलाके में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है.
उक्त लाशों के निष्पादन के लिये एसडीओ ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के आग्रह पर निगम के सीइओ को 20 अक्तूबर को ही पत्र भेजा है. पत्र की प्रतिलिपि एसडीओ ने अस्पताल को भी उपलब्ध करायी. बावजूद अब तक अज्ञात लाशों का निष्पादन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस से नहीं कराया गया है. इससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है.
मुहल्ले वासियों ने 24 घंटा का अल्टीमेटम देते हुए अविलंब इन अज्ञात लाशों के निष्पादन की मांग की है. कहा है कि अगर समस्या दूर नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.