1050 आदिवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन दिल्ली रवाना
डीटीओ व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवाना जसीडीह : नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 से 28 अक्तूबर तक होने वाले नेशनल ट्रायबल कॉर्निवाल में भाग लेने के लिए संताल के छह जिलों से तकरीबन 1050 आदिवासी विशेष ट्रेन से रविवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हुए. […]
डीटीओ व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवाना
जसीडीह : नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 से 28 अक्तूबर तक होने वाले नेशनल ट्रायबल कॉर्निवाल में भाग लेने के लिए संताल के छह जिलों से तकरीबन 1050 आदिवासी विशेष ट्रेन से रविवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हुए. 18 बोगियों वाली विशेष ट्रेन को डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, सीओ शैलेश कुमार, बीडीओ रजनीश कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकप ट्रेन को रवाना किया. जसीडीह स्टेशन से संताल के छह जिले गुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, देवघर और गिरिडीह के आदिवासी दिल्ली गये.
प्रशासन ने सात जिलों के प्रतिभागियों को बोगी पर सवार करने के लिए बोगी वार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया था. जसीडीह-आनंद विहार के नाम से स्पेशल ट्रेन रविवार की रात 9.30 बजे जसीडीह जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफार्म से रवाना हुई. ज्ञात हो कि संताल के छह जिले के नोडल अफसर अपनी-अपनी टीम को लेकर रवाना हुए. ट्रेन में हर जिले के लिए मेडिकल टीम भी साथ है. सभी के ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था अलग-अलग ठिकाने पर दिल्ली में की गयी है.