स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि हों मुखर

प्रदेश प्रभारी व सह संयोजक कार्यक्रम में हुए शामिल विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि हुए बैठक में शामिल देवघर : जिला कांग्रेस पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में हुई. बैठक में पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने, भाजपा की जनविरोधी नीति तथा तानाशाही रवैये से अवगत कराते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 7:57 AM
प्रदेश प्रभारी व सह संयोजक कार्यक्रम में हुए शामिल
विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि हुए बैठक में शामिल
देवघर : जिला कांग्रेस पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में हुई. बैठक में पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने, भाजपा की जनविरोधी नीति तथा तानाशाही रवैये से अवगत कराते हुए पंचायती राज जागरूकता अभियान पर जोर दिया गया. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के झारखंड प्रदेश प्रभारी प्रकाश नायक व सह संयोजक हरिमोहन मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को मुखर समुदाय बनाना चाहती है. सह संयोजक हरिमोहन मिश्र ने कहा कि विकेंद्रीयकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकेंद्रीकरण यात्रा और पंचायत जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
विधायक बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए गुटबाजी छोड़ना होगा, तभी संगठन के साथ-साथ पंचायती राज का सपना साकार होगा. जिला प्रवक्ता दुर्लभ मिश्र ने कहा कि संगठन को बढ़ावा देने एवं पंचायती राज को मजबूती प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा. जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि दरवाजे पर जाकर प्रत्येक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरना होगा, तभी अभियान की सफलता निश्चित होगी.
इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे पार्टी के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचारों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. बैठक में महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष प्रमिला देवी, मनोरमा सिंह, शैलेश मालवीय, मो इरफान, गंगा राउत, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, प्रो उदय प्रकाश, मीडिया प्रभारी शुकदेव दूबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version