ट्रक के धक्का से बाइक सवार की मौत
देवघर : नगर थानांतर्गत देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर बेलाबगान पुराना फायर स्टेशन के समीप उसी मुहल्ले के दुर्गाबाड़ी के समीप निवासी एसएन सिंह को रात करीब साढ़े सात बजे अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से एसएन सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत देख ऑन ड्यूटी […]
देवघर : नगर थानांतर्गत देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर बेलाबगान पुराना फायर स्टेशन के समीप उसी मुहल्ले के दुर्गाबाड़ी के समीप निवासी एसएन सिंह को रात करीब साढ़े सात बजे अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से एसएन सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत देख ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल से एक प्राइवेट डॉक्टर की क्लिनिक में जा ही रहे थे कि रास्ते में एसएन सिंह (60) की मौत हो गयी.
इसके बाद परिजन उन्हें लौटा कर सदर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि स्व सिंह किसी सरकारी विभाग में कार्यरत थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल समेत सदर अस्पताल पहुंच कर छानबीन में जुटी है. घटना के बाद चालक समेत ट्रक फरार हो गया.