बाबा मंदिर : कार्तिक मास की सोमवारी पर उमड़ी भीड़
देवघर : कार्तिक मास सोमवारी पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा बाबाधाम मिथिलांचल से आये भक्तों से पटा रहा. भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रशासन व बाबा मंदिर थाना की ओर से संयुक्त रुप से कतारबद्ध तरीके से मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से मंदिर के गर्भगृह […]
देवघर : कार्तिक मास सोमवारी पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा बाबाधाम मिथिलांचल से आये भक्तों से पटा रहा. भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रशासन व बाबा मंदिर थाना की ओर से संयुक्त रुप से कतारबद्ध तरीके से मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से मंदिर के गर्भगृह तक जाने की व्यवस्था जारी रही. वहीं कई भक्तों ने 250 रुपये शुल्क देकर शीघ्र दर्शनम की सुविधा प्राप्त की.