करौं थाना प्रभारी निलंबित

देवघर : एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में करौं थाना प्रभारी कैलाश कुमार को निलंबित कर दिया. उनकी जगह तत्काल मधुपुर थाना के एसआइ अभिनंदन कुमार को करौं का नया थानेदार बनाया गया है. इस संबंध में पुलिस कार्यालय से आदेश निर्गत कर दिया गया है. अविलंब एसपी ने नये थाना प्रभारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 8:27 AM
देवघर : एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में करौं थाना प्रभारी कैलाश कुमार को निलंबित कर दिया. उनकी जगह तत्काल मधुपुर थाना के एसआइ अभिनंदन कुमार को करौं का नया थानेदार बनाया गया है. इस संबंध में पुलिस कार्यालय से आदेश निर्गत कर दिया गया है.
अविलंब एसपी ने नये थाना प्रभारी को योगदान देकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जानकारी हो कि जगाडीह गांव में अवैध शराब जब्ती व पुलिस पर पथराव मामले में ग्रामीणों ने करौं थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शपथ पत्र एसपी को सौंपा था. ग्रामीण झुपर मंडल, भुवनेश्वर मंडल व राजू मंडल ने एसपी को सौंपे शपथ पत्र में कहा था कि वे लोग एक साधारण किसान हैं. घटना की रात वे दुकान से बीयर खरीदकर बाइक से लौट रहे थे.
उसी दौरान बीयर की बोतल मिलने पर थाना के बड़ा दारोगा ने तीनों को पकड़ कर थाना ले आये थे. तीनों ने पुलिस पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन्हें छोड़ने के एवज में भारी-भरकम राशि की मांग की थी. तीनों ने एसपी को सौंपेे शपथ पत्र में खुद को बेकसूर बताते हुए मामले की जांच करने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version