दुमका में आज महाधरना को संबोधित करेंगे नीतीश
देवघर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत देवघर : मंगलवार देर शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देवघर पहुंचे. वे बुधवार को दुमका में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चल रहे दो दिवसीय महाधरना को संबोधित करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश बुधवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. […]
देवघर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
देवघर : मंगलवार देर शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देवघर पहुंचे. वे बुधवार को दुमका में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चल रहे दो दिवसीय महाधरना को संबोधित करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश बुधवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार वे बाबा बासुकिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद दुमका के लिए प्रस्थान करेंगे. मंगलवार की देर शाम श्री कुमार बांका से सड़क मार्ग से देवघर सर्किट हाउस पहुंचे
र्किट हाउस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. देवघर के डीसी अरवा राजकमल ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद जदयू, झाविमो व राजद के नेताओं ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मिले. मिलने वालों में झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष जलेश्वर महतो, बिहार के एमएलसी संजय सिंह, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व मंत्री सह राजद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान, पूर्व विधायक कामेश्वरनाथ दास, प्रदेश मंत्री पिंटु सिंह, जदयू नेता त्रिवेणी वर्मा, देवघर जिलाध्यक्ष सतीश दास, रामस्वरुप यादव, सुबोध राय, गोविंद यादव, झाविमो नेता विनोद वर्मा सहित कई कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी शामिल थे.