तालाब में डूब कर बच्चे की मौत
जसीडीह : थाना क्षेत्र के जर्नादन कॉलोनी के पीछे गढ्ढानुमा तालाब में 12 वर्षीय स्कूली बच्चे की डूब कर मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बिहार के चांदन थाना क्षेत्र के धोबिया टोला निवासी राजेश वर्णवाल अपने परिजनों […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के जर्नादन कॉलोनी के पीछे गढ्ढानुमा तालाब में 12 वर्षीय स्कूली बच्चे की डूब कर मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बिहार के चांदन थाना क्षेत्र के धोबिया टोला निवासी राजेश वर्णवाल अपने परिजनों के साथ पिछले आठ सालों से जसीडीह कजरीया कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं.
राजेश का छोटा पुत्र सत्यम कुमार वर्णवाल मध्य विद्यालय जसीडीह में पढ़ता था. बीते मंगलवार की शाम वह घर से साइकिल लेकर निकला लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. बुधवार की सुबह परिजनों ने तालाब के पास बच्चे की साइकिल व कपड़े देखे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव का तालाब से बाहर निकला. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया है.