ऑटो ने मारा बाइक में धक्का, तीन घायल
डढ़वा नदी के पास की घटना, सभी घायल बिहार के बाबाधाम से पूजा कर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जसीडीह देवघर : नगर थानांतर्गत देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डढ़वा नदी के समीप यात्रियों से भरी एक ऑटो (जेएच 15 के 4908) ने आगे जा रही बुलेट बाइक में धक्का मार दिया. घटना में बुलेट बाइक […]
डढ़वा नदी के पास की घटना, सभी घायल बिहार के
बाबाधाम से पूजा कर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जसीडीह
देवघर : नगर थानांतर्गत देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डढ़वा नदी के समीप यात्रियों से भरी एक ऑटो (जेएच 15 के 4908) ने आगे जा रही बुलेट बाइक में धक्का मार दिया. घटना में बुलेट बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ.
वह आगे निकलता चला गया, किंतु ऑटो पर सवार बिहार के श्रद्धालु बालक व उसके दो संबंधी घायल हो गये. घटना के बाद चालक अपनी गाड़ी व घायल यात्रियों को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया. घटना की सूचना पाकर पीसीआर मोबाइल वान व नगर थाना के एएसआइ भोला प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. घायल बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के सिंगारपुर निवासी सुनील कुमार सहित अंशू व नालंदा जिले के पावापुरी नेपुरा गांव निवासी रामकिशोर प्रसाद सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने सुनील कुमार के पैर में गंभीर चोट बतायी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो काफी तेज गति में जा रही थी और ओवरटेक करने के दौरान बुलेट बाइक में पीछे से धक्का मारा. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर नगर थाना ले आया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.