निशिकांत का आमंत्रण स्वीकार 26 को देवघर आयेंगे राष्ट्रपति
देवघर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 25 नवंबर को रांची आयेंगे. इसके बाद 26 नवंबर को देवघर में 52 किमी के सोलर स्ट्रीट प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे. यह स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट देवघर से बासुकीनाथ तक लगा है. राष्ट्रपति भवन से इसकी सूचना सांसद निशिकांत दुबे को उनका आमंत्रण स्वीकर करते हुए भेजी गयी है. 27 नवंबर […]
देवघर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 25 नवंबर को रांची आयेंगे. इसके बाद 26 नवंबर को देवघर में 52 किमी के सोलर स्ट्रीट प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे. यह स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट देवघर से बासुकीनाथ तक लगा है.
राष्ट्रपति भवन से इसकी सूचना सांसद निशिकांत दुबे को उनका आमंत्रण स्वीकर करते हुए भेजी गयी है. 27 नवंबर को राष्ट्रपति बिहार भी जायेंगे. राष्ट्रपति भवन द्वारा भेजे गये कार्यक्रम विवरणी के अनुसार, वह 25 नवंबर को शाम 5.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रांची के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे. वह शाम 7.25 बजे रांची पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. 26 नवंबर को राष्ट्रपति दिन के 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से देवघर जायेंगे.
वहां दिन के 12 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा करेंगे. इसके बाद दिन के 12.45 बजे 52 किमी लंबे सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का उदघाटन करेंगे.
कहलगांव भी जायेंगे राष्ट्रपति : राष्ट्रपति देवघर से दिन के 3.10 बजे भागलपुर के कहलगांव जायेंगे. रात्रि विश्राम वह कहलगांव स्थित एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में करेंगे. 27 नवंबर को राष्ट्रपति दिन के 10.15 बजे विक्रमशीला विश्वविद्यालय में अायोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
फिर दिन के 12.30 बजे बांका जिला के बौंसी स्थित गुरु श्याम चरण लाहिर पीठ जायेंगे. वहां से वह दिन के 1.20 बजे पटना के लिए रवाना होंगे. पटना एयरपोर्ट में दिन के 2.35 बजे पहुंचेंगे. फिर 2.45 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.