संत फ्रांसिस में आइपीएस अमित रेणु सम्मानित

खूब मेहनत करें, लक्ष्य तय करें, सफलता मिलेगी : अमित देवघर : कोरियासा देवघर निवासी आइपीएस अमित रेणु को संत फ्रांसिस स्कूल में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर कूरियन ने अमित और उनकी पत्नी वर्षा को बुके देकर सम्मानित किया. सम्मानित करने के बाद फादर कूरियन ने कहा कि गर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 8:04 AM
खूब मेहनत करें, लक्ष्य तय करें, सफलता मिलेगी : अमित
देवघर : कोरियासा देवघर निवासी आइपीएस अमित रेणु को संत फ्रांसिस स्कूल में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर कूरियन ने अमित और उनकी पत्नी वर्षा को बुके देकर सम्मानित किया. सम्मानित करने के बाद फादर कूरियन ने कहा कि गर्व की बात है कि हमारे स्कूल का छात्र आज देश की सेवा कर रहा है. आइपीएस कंपीट करके अमित ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि इस शिक्षण संस्थान का भी नाम शिखर पर पहुंचाया है.
बच्चों को संबोधित करते हुए अमित ने कहा कि मेहनत करें, गुरुओं की शिक्षा को आत्मसात करें, लक्ष्य तय करें, सफलता अवश्य मिलेगी. ज्ञात हो कि अमित ने स्कूली शिक्षा संत फ्रांसिस देवघर से ही पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने आइआइटी इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. अपने पिता देवदत्त रेणु से प्रेरणा लेकर सिविल सेवा परीक्षा कंपीट करने की ठानी. अपनी लगन और मेहनत से सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. इस अवसर स्कूल के सभी शिक्षक व सीनियर छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version