प्रत्येक बूथ में 30 कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी राजद

मोहनपुर : प्रखंड के तीनघारा गांव के उपर टोला में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक में दो मिनट का मौन रखकर शहिदों को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा क राजद गरीबों की पार्टी है, जबकि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 8:07 AM
मोहनपुर : प्रखंड के तीनघारा गांव के उपर टोला में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक में दो मिनट का मौन रखकर शहिदों को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा क राजद गरीबों की पार्टी है, जबकि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नीति व सिद्धातों पर गरीबों की आवाज बनकर चल रही है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि राजद प्रत्येक बूथ में 30 की संख्या कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी व सजगह रहने के लिए कार्यकर्ताआें को प्रशक्षिण दिया जायेगा. पार्टी को गांव-गांव में मजबूत किया जायेगा. गरीबों से जुड़ी समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया जायेगा व उनके समस्याओं को निदान कराया जायेगा. इस अवसर पर भूतनाथ यादव, रघुनाथ यादव, रंजीत प्रधान,श्रीप्रसाद यादव,नरेश यादव,नवीनदेव यादव,सुरेश,संजय,रामचन्द्र,कृष्णा, बिहारी,सुखदेव,महाबीर,प्रेमप्रकाश,मुकेश यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version