सड़कों से हटेंगे ब्रेकर, ढंकी जायेगी नालियां

देवघर कॉलेज रोड समेत बाबा मंदिर के आसपास लूज विद्युत तार तथा पुराने ट्रांसफाॅर्मर बदलने का निर्देश देवघर : 26 नवबंर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. तैयारी के मद्देनजर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 8:08 AM
देवघर कॉलेज रोड समेत बाबा मंदिर के आसपास लूज विद्युत तार तथा पुराने ट्रांसफाॅर्मर बदलने का निर्देश
देवघर : 26 नवबंर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. तैयारी के मद्देनजर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा प्राक्लन प्रस्तुत किया गया. पीडब्ल्यूडी द्वारा राष्ट्रपति के आवागमन के सभी रुट की सड़कों का मजबूतीकरण व कालीकरण किया जायेगा. सड़कों से ब्रेकर को हटा दिया जायेगा. रोड में फर्नीचर कार्य नये सिरे से होगा. नगर निगम की ओर से रोड किनारे सफाई के लिए मजदूर बढ़ाये जायेंगे. नालियों को ढका जायेगा व शहर को सुंदर बनाया जायेगा.
देवघर कॉलेज मैदान में राष्ट्रपति का कार्यक्रम होगा. इसमें उदघाटन समारोह के साथ-साथ नागरिक अभिनंदन समारोह होगा. कार्यक्रम में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा. देवघर कॉलेज के आसपास बेरिकेडिंग समेत सुरक्षा संबंधित सभी कार्यों की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने विद्युत विभाग के अभियंता को देवघर कॉलेज रोड समेत बाबा मंदिर के आसपास लूज विद्युत तार तथा पुराने ट्रांसफाॅर्मर को बदलने का निर्देश दिया.
साथ ही भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सर्किट हाउस व एयरपोर्ट गेस्ट हाउस के सौंदर्यीकरण का प्राक्कलन 24 घंटे के अंदर मांगा है. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, नगर निगम सीइओ संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, पीडब्ल्यूडी के इइ अमरेंद्र कुमार साहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version