परंपरागत रूप से मनाया गया दीपोत्सव
मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचलों में रोशनी का त्योहार दीपावली धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. पर्व में दीये व विद्युत सज्जा से शहर समेत ग्रामीण इलाका जगमगा उठा.. चाइनीज सामानों का बहिष्कार का असर भी इस बार देखने को मिला. अधिकांश लोग मिट्टी के दीपक जलाये. शहर समेत ग्रामीण अंचलो में खुशी का […]
मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचलों में रोशनी का त्योहार दीपावली धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. पर्व में दीये व विद्युत सज्जा से शहर समेत ग्रामीण इलाका जगमगा उठा.. चाइनीज सामानों का बहिष्कार का असर भी इस बार देखने को मिला. अधिकांश लोग मिट्टी के दीपक जलाये.
शहर समेत ग्रामीण अंचलो में खुशी का माहौल देखा गया. लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगे विद्युत सज्जा से सजाया था. सुबह से ही मां काली की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर प्रांगण, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला, मीना बाजार, रेलवे न्यू कॉलोनी, खलासी मोहल्ला आदि पूजा पंडालों में मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव किया गया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. दीपावली के अवसर पर घर-घर में दीपक, मोमबती, विद्युत लाइट आदि लगायी गयी थी. बच्चों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया.बच्चों ने रंग बिरंगे फुलझड़ियों को जलाया और जमकर आतिशबाजी की. वहीं एक दुसरे को मिठाई बांट कर दीपावली की शुभकामना दी.मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा संध्या से ही विभिन्न घरों व प्रतिष्ठानों में विधि विधानपूर्वक की गयी.