कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी व पटेल को किया गया याद

देवघर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस तथा भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने दोनों महान विभूतियों की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 8:42 AM
देवघर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस तथा भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने दोनों महान विभूतियों की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी मजबूत, निर्णायक व नीडर योद्धा थीं. बांग्लादेश की मुक्ति, हरित क्रांति को बढ़ावा देने, खाद्यान उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने, बीस सूत्री कार्यक्रम, गरीबी हटाओ का नारा देकर देश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया. अपने कुशल नेतृत्व की बदौलत ही भारत की आयरन लेडी बनी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पटेल ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ खेड़ा सत्याग्रह तथा बारदोली सत्याग्रह का नेत‍ृत्व किया. फिर अहमदाबाद म्यूनिसिपल के चेयरमैन बने. 1931 में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गये. देश के ये दोनों महान विभूति सही मायने में भारत रत्न थे. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अजय कुमार, सत्यनारायण राम, यूथ कांग्रेस के अमित कुमार पांडेय, चंदन कुमार दास, राहुल राज, शुकदेव दूबे, गंगा राउत, सुरेश ठाकुर, हरेंद्र राय, गणेश दास, राजेश दास, ओम प्रसाद यादव, विष्णु दास, अर्जुन राउत, अशोक झा, शैलेश मालवीय, प्रो उदय प्रकाश, नटराज, प्रदीप, डाॅ ओपी मिश्रा, हुरो बाबा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version