देवघर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 141 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर केकेएम स्टेडियम से शपथ ग्रहण के साथ-साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. दौड़ में अतिथियों सहित देवघरवासियों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया. इससे पहले सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारतीय एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलायी गयी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नारायण दास ने कहा कि भारत की आजादी के बाद भारतीय रियासतों को भारतीय गणराज्य में विलय करना व नवोदित राष्ट्र की समृद्धि के लिए लौह पुरुष ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. एकता दौड़ में विधायक नारायण दास सहित डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, नगर आयुक्त संजय सिंह, डीएसओ दिलीप कुमार सिंह, एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीअो दीपक पांडेय, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया के साथ-साथ जिले के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, खेल संघों के प्रतिनिधि तथा शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मंच संचालन रामसेवक गुंजन ने किया.
पटेल चौक तक दौड़ का आयोजन
रन फॉर यूनिटी के तहत केकेएन स्टेडियम से दौड़ शुरू हुई. यह बाजला चौक, बजरंगी चौक, टावर चौक, थाना चौक, सरकारी बस स्टैंड होते हुए पटेल चौक पहुंची. पटेल चौक में लोगों ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. यह जानकारी डीपीआरअो बीके झा ने दी.