घोरमारा में साइबर ठगों ने खोजा नया ठिकाना
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा इलाके में पिछले दिनों पुलिस की दबिश के बाद साइबर ठगी का खेल कुछ दिनों के लिए थमा था, लेकिन इन दिनों फिर से इस इलाके में साइबर ठगी का खेल तेज हो गया है. घोरमारा व बांक गांव के साइबर ठगों ने तो अब साइबर ठगी का नया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 1, 2016 8:43 AM
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा इलाके में पिछले दिनों पुलिस की दबिश के बाद साइबर ठगी का खेल कुछ दिनों के लिए थमा था, लेकिन इन दिनों फिर से इस इलाके में साइबर ठगी का खेल तेज हो गया है. घोरमारा व बांक गांव के साइबर ठगों ने तो अब साइबर ठगी का नया ठिकाना बना लिया है. साइबर ठग अब झाड़ियों के बजाये सुनसान भवनों का इस्तेमाल कर रहा है. घोरमारा के समीप बांझी गांव में एक गैर सरकारी भवन में सुबह 10 से बजे से शाम पांच बजे तक साइबर ठगी का दौर चलता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
देर रात साइबर ठग इसी भवन में पार्टी व मौज-मस्ती भी करता है. इन दिनों तक घोरमारा के समीप लतासारे व जगतपुर में नये युवकों साइबर ठगी के धंधे में शामिल किया जा रहा है. यह साइबर ठगों का नया ठिकाना बनता जा रहा है.पिछले दिनों साइबर ठगों का सबसे बड़ा सरगना पर पुलिस का शिकंजा पड़ने के बाद कुछ दिनों तक यह अवैध धंधा ठंडा पड़ा था, लेकिन पिछले दो माह से पुराने साइगर ठग के सरगना द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ बांझी से साइबर ठगी का अंजाम बड़े पैमाने पर दे रहा है. अब तो साइबर ठगी कर नये सॉफ्टवेयर के जरिये पैसे को डेबिट कार्ड में ट्रांसफर किया जा रहा है. साइबर ठगों द्वारा कोलकाता से लाखों की ऑन लाइन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व महंगे मोबाइल की शॉपिंग कर घोरमारा के ही एक एजेंट के जरिये कोलकाता के बाजारों में बेचा जा रहा है. इसमें सस्ते दर व मोटी कमिशन पर सामान की बिक्री हो रही है.
साइबर ठगी का पैसा जुआ में इस्तेमाल
साइबर ठग कार्ड के जरिये पैसे का ट्रांसफर व ऑन लाइन शॉपिंग में लाखाें रुपये बटोर रहे हैं. फोन कॉल से एक दिन में एक-एक ठग डेढ़ से दो लाख रुपये ठगी कर रहा है. घोरमारा में इन दिनों साइबर ठगी से बेहिसाब अवैध कमाई को जुअा में इस्तेमाल किया जा रहा है. घोरमारा में कई साइबर ठग मोटी रकम को जुआ में इस्तेमाल कर रहा है. घोरमारा के आसपास जंगल-झाड़ियों के किनारे रोजाना 20 से 25 लाख रुपये का जुआ चल रहा है. पुलिस भी इसमें कुछ नहीं कर रही है. कुछ लोग तो सामने जानलेवा हथियार रख जुआ खेलते हैं.
एमपी व छत्तीसगढ़ पुलिस की पैनी नजर
साइबर ठगी के मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा समेत आधे दर्जन गांवों में लगभग 15 राज्यों की पुलिस की छापेमारी हो चुकी है. इसमें मध्य प्रदेश पुलिस ने तो जमुआ गांव से दो साइबर ठगों को एक साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. जबकि छतीसगड़ पुलिस घोरमारा से एक युवक को एडीजे का पैसा ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था. मध्य प्रदेश के उरी थाने की पुलिस ने घोरमारा गांव के तीन युवकों को नामजद आरोपित भी बनाया है, इसमें अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. एमपी व छत्तीसगड़ पुलिस की पैनी नजर इन साइबर ठगों व उनके साथियों पर है. अब मोहनपुर थाना के नये थाना प्रभारी के समक्ष भी घोरमारा इलाके में साइबर क्राइम में कंट्रोल करना चुनौती से कम नहीं होगा.