बहनों ने भाई के लिए रखा व्रत

मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को भैया दूज व बंगाली समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले भाई फोटा त्योहार को बहनों ने धूमधाम से मनाया. भईया दूज पर्व को लेकर बहनों ने अपने-अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना उपवास रख कर की. बहनों द्वारा विधि विधान पूर्वक गोधन कूटी. भाई को बहनों ने रौली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:21 AM
मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को भैया दूज व बंगाली समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले भाई फोटा त्योहार को बहनों ने धूमधाम से मनाया. भईया दूज पर्व को लेकर बहनों ने अपने-अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना उपवास रख कर की. बहनों द्वारा विधि विधान पूर्वक गोधन कूटी. भाई को बहनों ने रौली, कुमकुम व दही का तिलक लगाया. वहीं बंगाली समुदाय की बहनों ने अपने-अपने भाई को रौली, चंदन की तिलक लगा कर लंबी आयु की कामना किया.
बहनों ने सुनायी दूज की कथा
पर्व को लेकर बहनों ने अपने भाईयों को पुरानी परंपरा को अपनाते हुए भईया दूज की कथा सुनायी. इस अवसर पर बहनों द्वारा गोबर का सांप, बिच्छु बना कर ओखली में औषधि को बज्री से कूटा जाता है. ताकि भाई की उम्र बढ़े. ऐसी मान्यता है कि बजरी खाने से भाई की उम्र बज्र के समान हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version