नेशनल आइटी एप्टीटयूड टेस्ट 16 को
देवघर: 10वां एनआइआइटी नेशनल आइटी एप्टीटयूड टेस्ट का आयोजन भारत के दो सौ से अधिक शहरों में 16 फरवरी को किया जायेगा. टेस्ट में शामिल होने के लिए संताल परगना के दुमका, देवघर, पाकुड़ के सभी एनआइआइटी केंद्रों पर 15 फरवरी तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. एनआइआइटी देवघर के सेंटर हेड पीयूष रंजन ने बताया […]
देवघर: 10वां एनआइआइटी नेशनल आइटी एप्टीटयूड टेस्ट का आयोजन भारत के दो सौ से अधिक शहरों में 16 फरवरी को किया जायेगा. टेस्ट में शामिल होने के लिए संताल परगना के दुमका, देवघर, पाकुड़ के सभी एनआइआइटी केंद्रों पर 15 फरवरी तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.
एनआइआइटी देवघर के सेंटर हेड पीयूष रंजन ने बताया कि एशिया की नंबर वन आइटी प्रशिक्षण देने वाली प्रमुख कंपनी एनआइआइटी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नौकरी प्राप्त करने और उनके टेस्ट स्कोर के आधार पर उन्हें करियर निर्माण में सहयोग करते हैं. एनआइआइटी ने पिछले नौ वर्षो में 10.50 लाख छात्रों का टेस्ट लिया और करियर निर्माण में सहयोग किया.
इस टेस्ट में पॉलिटेक्निक, इंटरमीडिएट पास, स्नातक, इंजीनियरिंग एवं स्नातक कर रहे छात्र-छात्रएं शामिल हो सकते हैं. कुल 100 मिनट की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में न्यूमेरिकल एबिलिटी, प्रॉब्लम सॉल्विंग, भरवल एबिलिटी, लॉजिकल, रिजनिंग एवं व्यावहारिक लक्षण मसलन रिजल्ट ओरिएंटेशन व टीम वर्क का मूल्यांकन करना संस्था का ध्येय है.