देवघर: झारखंड कैडर-2010 बैच के आइएएस अधिकारी अमित कुमार ने देवघर जिले के 35वें डीसी के रूप में सोमवार को प्रभार ग्रहण कर लिया. गोपनीय कार्यालय में डीसी राहुल पुरवार ने उन्हें विधिवत प्रभार सौंपा.
उसके बाद डीसी श्री कुमार सीधे समाहरणालय गये और अधिकारियों से मिले. डीसी ने पत्रकारों से कहा कि बाबाधाम से वे डीसी के रूप में करियर शुरू कर रहे हैं. पहली पोस्टींग है जाहिर है चुनौतियां अधिक हैं. लोगों की अपेक्षाएं भी अधिक होगी. इसलिए पूरे एफर्ट के साथ काम करेंगे. जिले के विकास में अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा मीडिया और खासकर देवघरवासियों का पूरा सहयोग चाहिए.
विकास के काम में चाहिए सबों का सहयोग
नये डीसी ने कहा कि अधिकारियों को उन्होंने प्रोग्रेस रिपोर्ट लाने को कहा. रिपोर्ट का रिव्यू करने के बाद ही विकास की स्ट्रेटजी बनायेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा : अभी सामने लोकसभा चुनाव है, श्रवणी मेला है और उसके बाद फिर विधानसभा चुनाव आ जायेगा. तीनों बड़ा काम है, इसका संचालन बेहतर ढंग से करना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने जो सीखा, मुख्य सचिव के निर्देशन में रांची में जो काम करने का मौका मिला, सभी अनुभवों को जिले के विकास में लगायेंगे.
इससे पूर्व गोपनीय शाखा में ट्रेजरी, स्थापना, नजारत सहित अन्य विभाग व समितियों का प्रभार श्री पुरवार ने उन्हें सौंपा. रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से पवन टमकोरिया, संतोष उपाध्याय आदि ने बुके देकर नये डीसी का स्वागत किया. इस अवसर पर एसी शिवेंद्र कुमार, डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह, एसडीओ जय ज्योति सामंता, ट्रेजरी अफसर जय करण प्रसाद, डीपीओ राजीव कुमार, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, डीआरडीए के निदेशक पवन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी इंदु गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे, देवघर सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.