त्योहार के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
देवघर : त्योहार के इस मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए रेल प्रबंधन ने त्योहार स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुसार 12 नवंबर से चार दिसंबर 2016 तक मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन(05228/05227) चलेगी. 05228अप मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन […]
देवघर : त्योहार के इस मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए रेल प्रबंधन ने त्योहार स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुसार 12 नवंबर से चार दिसंबर 2016 तक मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन(05228/05227) चलेगी.
05228अप मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 12 नवंबर से तीन दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से 14.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय पहले दिन ही 22.50 बजे होगी.
वहीं 05227 डाउन हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को 13 नवंबर से चार दिसंबर 2016 तक हावड़ा से सुबह 06.00 बजे खुलेगी और उसी दिन 18.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 09.15 बजे होगी. यह ट्रेन मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, दलसिंह सराय और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में एसी-2श्रेणी, एसी-थ्री, स्लीपर व जेनरल बोगी भी होंगे.