थाना प्रभारी ने आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति के सचिव रामदेव प्रसाद दास के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या-559/16 अंकित कर अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 153(ए), 427, 427,434 के तहत अनुसंधान तेज कर दिया है. इससे पूर्व 20 मार्च 2016 को भी डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने को लेकर सचिव ने लिखित शिकायत की थी. उस शिकायत पर नगर थाना में मामला दर्ज किया था. मगर सबूत के अभाव में पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है.
आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने का मामला, नगर थाने में अज्ञात पर एफआइआर
देवघर. बरमसिया रोड स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी ने आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति के सचिव रामदेव प्रसाद दास के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या-559/16 अंकित […]
देवघर. बरमसिया रोड स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement