मोहनपुर. प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों द्वारा योजना पर भारी मात्रा में मुखिया व पदाधिकारियों द्वारा कमीशन लेने का मामला उठा. रढ़ीया पंचायत के मुखिया राजकिशोर यादव ने बताया कि रढ़ीया मध्य विधालय में दो साल पहले भवन निर्माण शुरू हुआ था जो अभी पूरा नहीं हो सका है.
उन्होंने संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की. पंसस हरिकिशोर यादव ने पंचायत में योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया और जांच की मांग की. प्रमुख ने कहा कि पंसस के गठित वित्त अंकेक्षण दल द्वारा पंचायत के कार्यो की जांच की जायेगी.
पंसस सुनिल यादव ने कहा कि मोहनपुर हाट में अतक्रिमण की जांच हो. दुमुहान गांव का मामला उठाया गया और कहा गया कि गांव में बिजली के पोल तक नहीं लगे हैं. लेकिन ग्रामीणों को हजारों रूपये का बिल आ रहा है. अभियंता केडी प्रजापति ने कहा कि दोमुहान गांव में छठ पूजा के बाद बिजली आयेगी. बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने कहा कि दस पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य होना है. योजना कार्य में किसी प्रकार की वसूली व अनियमतता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उप प्रमुख उषा देवी, जीपीएस सुनन्द कुमार, जेएसएस अरविंद सिंह, बीईईओ तरूण घांटी, बीपीओ रेणू प्रभा, मुखिया राजकिशोर यादव, सहित पंसस हरिकिशोर यादवएसुनील यादव, अजय यादव, शांति देवी आदि मौजूद थे.