profilePicture

ग्राहकों की सेवा में तत्पर है एसबीआइ: जीएम

मोहनपुर: गुरुवार को एसबीआइ की मोहनपुर शाखा का उदघाटन पटना सर्किल-2 के जीएम विश्व केतन दास ने किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए जीएम ने सबसे पहले ग्राहकों को स्टेट बैंक से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. सुविधाओं में लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 2:34 AM
मोहनपुर: गुरुवार को एसबीआइ की मोहनपुर शाखा का उदघाटन पटना सर्किल-2 के जीएम विश्व केतन दास ने किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए जीएम ने सबसे पहले ग्राहकों को स्टेट बैंक से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव सुविधा बैंक दे रहा है. यही कारण है कि सुदूर इलाकों में जहां एसबीआइ के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है, वहां बैंक की शाखा खोला जा रहा है. जीएम ने जानकारी दी कि मोहनपुर एसबीआइ की यह नयी शाखा बिहार-झारखंड में एक मात्र ऐसी शाखा है जो सोलर एनर्जी से लैस है. बैंक में सारा कामकाज सोलर एनर्जी से ही हो रहा है. यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा कदम है.

उन्होंने ग्राहकों को हमेशा जागरूक और चौकन्ना रहने की बात कही. जीएम ने कहा कि कहीं भी कोई आपका बैंक डिटेल्स, खाता नंबर, एटीएम नंबर, पिन या कोई बैंक संबंधी दस्तावेज मांगे तो नहीं दें. उसे हमेशा गुप्त रखें. उदघाटन के अवसर पर देवघर अंचल के डीजीएम परेश चंद्र बारीक, देवघर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार शैलेंद्र, मोहनपुर प्रखंड के बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक मुख्य रूप से मौजूद थे.

मौके पर समारोह को सफल बनाने में जीएन सहाय, कौशलेंद्र कुमार, प्रभाकर मिश्रा व रंजीत सिंह के अलावा काफी संख्या में स्थानीय ग्राहक, चकरमा मुखिया पूजा देवी, स्थानीय निवासी शैलेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, पुन्नू मिश्र, दिनेश यादव, जयनाथ सिंह, अशोक गुप्ता, त्रिपुरांनंद मिश्र, प्रमोद यादव, शिवाकांत यादव, विकास यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version