मोबाइल फोन के साथ पकड़ाये मंडल कारा के बंदी
देवघर: कोर्ट से उपस्थापन कर कारा लाये गये विचाराधीन बंदी कन्हैया सिंह उर्फ आदर्श सिंह को मंडल कारा गेट पर चेक करने के दौरान एक मोबाइल सेट बरामद किया गया. इस संबंध में मंडल कारा अधीक्षक के प्रतिवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में विचाराधीन बंदी कन्हैया सिंह उर्फ आदर्श […]
देवघर: कोर्ट से उपस्थापन कर कारा लाये गये विचाराधीन बंदी कन्हैया सिंह उर्फ आदर्श सिंह को मंडल कारा गेट पर चेक करने के दौरान एक मोबाइल सेट बरामद किया गया. इस संबंध में मंडल कारा अधीक्षक के प्रतिवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में विचाराधीन बंदी कन्हैया सिंह उर्फ आदर्श सिंह को आरोपित बनाया गया है.
मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 568/16 भादवि की धारा 414, 120 बी व 42 प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. जिक्र है कि जसीडीह थाना कांड संख्या 181/16 में वह कारा में प्रवेश पाया था. उसी थाना कांड संख्या 131/16 में भी उसे रिमांड किया गया था. बुधवार को कोर्ट में उपस्थापन के पश्चात बंदियों को पुन: कारा लाया गया.
इस दौरान कोर्ट हाजत प्रभारी एसआइ ललन प्रसाद सिंह की मौजूदगी में बंदी कन्हैया के पास से भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल अभय कुमार मिश्रा द्वारा एक बिना सिमकार्ड का मोबाइल बरामद किया गया. बंदी द्वारा कारा में मोबाइल लाने का उद्देश्य किसी आपराधिक षड़यंत्र को अंजाम देने की बात कही जा रही है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी.