पानी लेने के लिए मारपीट
जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह गांव में चापानल पर पानी भरने को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार गांव की बेबी देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार की सुबह गांव के चापानल पर पानी भरने गयी थी. तभी गांव […]
जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह गांव में चापानल पर पानी भरने को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार गांव की बेबी देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार की सुबह गांव के चापानल पर पानी भरने गयी थी. तभी गांव की सुनीता देवी चापानल पर आयी और उसका डब्बा हटा कर अपना डब्बा लगा दिया और पानी भरने लगी.
मना करने पर गाली दी और मारपीट की. पानी लेकर जब वह अपने घर के पास पहुंची तो सुनीता के पति कामदेव कापरी ने लाठी से मारपीट की. इसी क्रम में उसने मेरे गले से दस भरी की चांदी कर चेन छीन लिया. घटना को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 273/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.