15 तक एयरपोर्ट का सरकारी भूमि हेंडओवर करें : सचिव
देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नागर विमानन विभाग के सचिव केके खंडेलवाल ने एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सचिव ने जल्द से जल्द सभी प्रकार के अधिग्रहित जमीन को नागर विमानन विभाग को हेंडओवर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. सचिव को बताया गया कि दो गांव […]
देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नागर विमानन विभाग के सचिव केके खंडेलवाल ने एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सचिव ने जल्द से जल्द सभी प्रकार के अधिग्रहित जमीन को नागर विमानन विभाग को हेंडओवर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. सचिव को बताया गया कि दो गांव को छोड़ शेष सभी चिन्हित गांवों में एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
उक्त दोनों गांवों में भी कुल 128 एकड़ जमीन अधिग्रहण का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा. सचिव ने सरकारी व गोचर भूमि के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए 15 नवंबर तक सरकारी भूमि नागर विमानन को हेंडओवर करने का निर्देश दिया. इस मौके पर विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी सुधीर कुमार दास थे.