कागजी प्रक्रिया में उलझती जा रही पारा शिक्षकों पर कार्रवाई

देवघर. सरकार व विभाग के अल्टीमेटम के बाद भी जिले के 2021 पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटे हैं. विभागीय निर्देश के बाद भी जिलास्तर पर पारा शिक्षकों को सेवामुक्त करने की प्रक्रिया लगातार उलझती जा रही है. पारा शिक्षकों को सेफ पैसेज देने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 8:30 AM
देवघर. सरकार व विभाग के अल्टीमेटम के बाद भी जिले के 2021 पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटे हैं. विभागीय निर्देश के बाद भी जिलास्तर पर पारा शिक्षकों को सेवामुक्त करने की प्रक्रिया लगातार उलझती जा रही है. पारा शिक्षकों को सेफ पैसेज देने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रखंड साधन केंद्र के नाम पत्र जारी कर विद्यालय प्रबंध समिति को दो दिनों में बैठक कर पारा शिक्षकों को चयन मुक्त करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.

अन्यथा की स्थिति में विद्यालय प्रबंध समिति को भंग कर नये विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के साथ उपयुक्त कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करें. साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति को कार्यवाही हेतु संकुल साधन सेवी को प्राधिकृत करेंगे. पत्र की शैली से स्पष्ट होता है कि विभाग का मंशा कार्रवाई के लिए स्पष्ट नहीं है. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर रहने की वजह से स्कूलों में शैक्षणिक कामकाज प्रभावित है. योजनाओं के संचालन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका प्रतिकूल प्रभाव स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version