भगवान भास्कर को आज दिया जायेगा अर्घ्य

मधुपुर: सूर्योपासना का महापर्व छठ के लिए शहर के विभिन्न छठ घाटों में साफ-सफाई पूरी हो गयी है. नगर पर्षद के कर्मियों के साथ मिल कर श्रद्धालुओं ने झील तालाब, लखना तालाब, पंपु तालाब, लालगढ़ आदि तालाबों में सफाई के साथ घाट का निर्माण कर कर सफाई की. ... तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 3:23 AM
मधुपुर: सूर्योपासना का महापर्व छठ के लिए शहर के विभिन्न छठ घाटों में साफ-सफाई पूरी हो गयी है. नगर पर्षद के कर्मियों के साथ मिल कर श्रद्धालुओं ने झील तालाब, लखना तालाब, पंपु तालाब, लालगढ़ आदि तालाबों में सफाई के साथ घाट का निर्माण कर कर सफाई की.

तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पंचमंदिर रोड, झीला तालाब रोड, भगत सिंह चौक, रामयश रोड, गांधी चौक, एसआर डालमिया रोड, भेड़वा रोड, कॉलेज रोड, न्यू कॉलोनी, डंगालपाडा, कुंडु बंगला, काली मंडा रोड आदि जगहों में आकर्षक ढंग से विद्युत साज सज्जा किया गया है. इसके अलावे सरदार पटेल रोड, भगत सिंह चौक, राजबाडी रोड समेत सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई की गयी. जहां-तहां गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गयी. छठ घाटों पर भी गदंगी न हो इसका ध्यान लोगों को रखना चाहिए. घाटों में सूप व डाला रखने के लिए लोगों ने इसकी तैयारी कर ली है. अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा तालाबों को स्वच्छ किया जा रहा है.