सुख, समृद्धि व निरोगी काया की कामना

सारवां: छठ के अवसर विभिन्न नदी घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर काे अर्घ्य देकर कामना की. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक, जिप सदस्य व अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. प्रखंड क्षेत्र के अजय नदी, कदय नदी, डहुवा नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 8:11 AM
सारवां: छठ के अवसर विभिन्न नदी घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर काे अर्घ्य देकर कामना की. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक, जिप सदस्य व अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. प्रखंड क्षेत्र के अजय नदी, कदय नदी, डहुवा नदी के अलावा पुर्णियां बांध, लष्करडीह बांध, भजलपुर के अलावा ग्रामीण तालाबों में सूर्योदय से पूर्व देने के लिए हजारों की संख्या में परिजनों के साथ श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी.
सूर्य उदय होते ही अर्घ्य देने का सिलसिला जारी रहा. क्षेत्र के भजलपुर, लोहारडीह, महतोडीह,नावाडीह, विषनपुर ,नारंगी, पांचुडीह, डहुवा,जियाखाडा, झीकटी, मानजोरी, तेलरिया, बसवरिया, पांडेडीह, खरवा आदि घाटों पर हजारों की संख्या में व्रतियों व श्रद्धालूओं के द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version