गोशाला परिसर से निकली भव्य गो शोभा यात्रा

देवघर: श्रीवैद्यनाथधाम गोशाला देवघर के तत्वावधान में सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गयी. यह झौंसागढ़ी गोशाला परिसर से दिन के 11 बजे निकल कर शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर पुन: गोशाला तक आयी. मौके पर गो-हत्या बंद करो, गौ की रक्षा करनी होगी आदि नारा बुलंद किया गया. शोभा यात्रा में आगे-आगे पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 8:12 AM
देवघर: श्रीवैद्यनाथधाम गोशाला देवघर के तत्वावधान में सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गयी. यह झौंसागढ़ी गोशाला परिसर से दिन के 11 बजे निकल कर शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर पुन: गोशाला तक आयी. मौके पर गो-हत्या बंद करो, गौ की रक्षा करनी होगी आदि नारा बुलंद किया गया. शोभा यात्रा में आगे-आगे पांच गाय, गो एंबुलेंस, भगवान श्रीकृष्ण की तसवीर जा रही थी.
पीछे-पीछे गो भक्त जयकारा लगा रहे थे. यह गौशाला से निकल कर मंदिर मोड़, शिक्षा सभा चौक, आजाद चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी, बजरंगी चौक, पुराना मीना बाजार होते हुए वापस गौशाला पहुंची. इस संबंध में समिति के उपाध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि मंगलवार को गोपाष्टमी धूमधाम से मनायी जायेगी.
इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

यह सुबह आठ बज गौ पूजन व हवन कार्यक्रम से शुरू होगा. इसके उपरांत गौ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें विजेता गौ पालक को पुरस्कृत किया जायेगा. शाम छह बजे मुख्य कार्यक्रम गोपाष्टमी महोत्सव सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह मुख्य अतिथि, विधायक देवघर नारायण दास, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी विशिष्ट अतिथि रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष ताराचंद जैन, विनोद सुल्तानियां, मंत्री रमेश बाजला, केडी चौधरी, रमेश चंद्र मुंदड़ा, दिलीप सिंहानिया, बजरंग बथवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश टिबड़ेवाल, प्रेम सिंहानिया, प्रेम अग्रवाल, अशोक सरावगी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version