रक्सीस्थान के पास इंटरसिटी एक्स ने श्रद्धालुओं को रौंदा, चार मरे

साहिबगंज":मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-जमालपुर रेल लुप खंड स्थित मिर्जाचौकी-करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच रक्सी स्थान के पास मंगलवार की दोपहर 2:42 बजे साहिबगंज-दानापुर अप इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला समेत चार श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य श्रद्धालु घायल हैं. इंटरसिटी बिना रुके चली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:38 AM
साहिबगंज":मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-जमालपुर रेल लुप खंड स्थित मिर्जाचौकी-करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच रक्सी स्थान के पास मंगलवार की दोपहर 2:42 बजे साहिबगंज-दानापुर अप इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला समेत चार श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य श्रद्धालु घायल हैं. इंटरसिटी बिना रुके चली गयी.

इस घटना के बाद गुस्साये श्रद्धालुओं ने एक पत्थर पंचिंग करने वाले रेल इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब तीन घंटे तक पटरी पर लकड़ी रख कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया.

जुटे थे हजारों श्रद्धालु: प्रत्येक मंगलवार की तरह ही वनदेवी रक्सी की पूजा-अर्चना एवं चढ़ावा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. पूजा पाठ के बाद लोग अपने घर लौटने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी दूसरी ओर पैसेंजर ट्रेन आकर रुकी. श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक पार करने लगे. तभी साहिबगंज की ओर से तेज रफ्तार में इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गयी. इंटरसिटी की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर रेल पुलिस व मिर्जाचौकी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगाें को समझा बुझा कर शांत कराया.
दो मिनट के अंतराल में पहुंची दोनों ट्रेनें : एक मिनट में ही चार लोगाें की जीवन लीला समाप्त कर दी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से 53038 डाउन धुलियान पैसेंजर 2:35 में खुली और 2:39 बजे रक्सी स्थान पहुंचकर खड़ी हुई. वहीं दूसरी ओर से करमटोला से 2:40 बजे इंटरसिटी निकली और 2:41 में रक्सी स्थान से गुजरी. इसी क्रम में इंटरसिटी के चपेट में आने से चार लोगाें की मौत हो गयी. जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल है. मिर्जाचौकी स्टेशन मास्टर धनश्याम दास अपने डियूटी पर थे, जबकि करमटोला स्टेशन पर एके सिंह की ड्यूटी थी.
घटना दु:खद, जांच रिपोर्ट आने पर निर्णय : डीआरएम
मिर्जाचौकी-करमटोला स्टेशन के बीच में पड़नेे वाले रक्सी मंदिर से दर्शन कर आ रहे लोगों में तीन लाेगों के कटने और तीन गंभीर रूप से घायल होने की घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. मालदा डिवीजन के टीम को भेज दिया गया है. अधिकारियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. रक्सी स्थान में मंगलवार और शनिवार को भीड़ लगती है. इसलिए वहां सीटी बजा कर ट्रेन को चलाया जाता है. वहां के डीएम और एसएसपी से बात हुई हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version