बुधवार व गुरुवार को यह घट कर लगभग दो से तीन करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इससे थोक व खुदरा व्यापारी चिंतित दिखे. आम दिनों की तरह बाहर से आया माल तो उतरा, लेकिन कई ट्रक चालकों को भाड़ा नहीं दिया जा सका. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को भी पैसा भुगतान नहीं किया जा सका.
Advertisement
देवघर में 10-15 करोड़ की जगह मात्र तीन करोड़ का कारोबार
देवघर : 500 तथा 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद होने का असर देवघर समेत पूरे संताल परगना के बाजार में साफ दिखा. थोक व खुदरा मंडी तो खुले, लेकिन खरीदारों के नहीं आने से बाजार में सन्नाटा छाया रहा. खरीदारों के इंतजार में पूरा दिन बीता. बाजार में कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ […]
देवघर : 500 तथा 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद होने का असर देवघर समेत पूरे संताल परगना के बाजार में साफ दिखा. थोक व खुदरा मंडी तो खुले, लेकिन खरीदारों के नहीं आने से बाजार में सन्नाटा छाया रहा. खरीदारों के इंतजार में पूरा दिन बीता. बाजार में कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ गया है. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो सामान्य दिनों में देवघर में औसतन लगभग 10-15 करोड़ रुपये का कारोबार होता है.
लक्ष्मी व गणेश मार्केट में कारोबार 90 फीसदी तक गिरा
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्य दिनों में लक्ष्मी मार्केट तथा गणेश मार्केट में तकरीबन तीन से चार करोड़ का कारोबार होता है. मगर बुधवार व गुरुवार को पुराने नोट का एक्सचेंज नहीं होने व नये नोट के बाजार में नहीं पहुंचने से इन दोनों मार्केट का कारोबार 90 फीसदी तक गिर गया. शादी-विवाह के आयोजक बाजार में घूम रहे हैं, लेकिन बड़े नोट को कोई भी व्यवसायी स्वीकार नहीं रहा है. लोगों को व्यवसायी समझा रहे हैं कि आप अपने खाते में पैसा जमा कर चेक से भुगतान करें. हम आपको खाद्यान्न व अन्य सामग्री मुहैया कराने को तैयार हैं.
अॉटोमोबाइल सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित
नोट समस्या के कारण अॉटो मोबाइल सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बीते दो दिनों में दो पहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन शोरूमों में दो से तीन फीसदी वाहनों की भी बिक्री नहीं हुई. बुधवार को जहां पूरी तरह से बिक्री ठप रहा. वहीं गुरुवार को लगन के कारण एक-दो ग्राहक शोरूमों में पहुंचे भी. मगर चेक क्लीयरेंस की समस्या को लेकर वाहनों की बिक्री नहीं हो सकी. शहर में नये नोट का फ्लो न होने तक अॉटो मोबाइल सेक्टर के व्यवसायी वेट एंड वॉच की स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं.
मॉल में भी बिक्री पर असर
देवघर के सेंट्रल प्लाजा स्थित बिग बाजार, सिटी स्टाइल, वी-मार्ट सहित मोंटे कार्लो, एडिडास आदि शोरूम में बिक्री पर साफ-साफ असर देखा गया. बुधवार को जहां 500 व 1000 रुपये के नोट लेकर खरीदार मॉल में पहुंचे. जहां इन करेंसी को स्वीकार नहीं किये जाने पर ग्राहकों ने हो-हल्ला भी किया. हालांकि उन्हें समझाने-बुझाने पर वे मान गये अौर वापस अपने घर को लौट भी गये. लेकिन गुरुवार को अधिकांश खरीदारी एटीएम स्वैप करके अॉन लाइन राशि का भुगतान किया गया. जबकि छोटे-छोटे जरूरी आइटमों के लिए लोगों ने पैसों का नकद भुगतान किया. मिली जानकारी अनुसार बिग बाजार व अन्य कई बड़े मॉल में मुश्किल से 10-15 फीसदी तक ही बिक्री हो सकी. हालांकि सामान्य दिनों के मुकाबले पिछले दो दिनों के दौरान मॉल से भीड़ नदारद रही. वहीं आइलैक्स व सिनेमाघरों में भी फिल्म देखने वालों की संख्या में काफी कमी आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement