11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी फाइनल के छात्रों को नहीं मिल रहा एडमिट कार्ड, परेशानी

देवघर : देवघर कॉलेज में पीजी की पढ़ाई करने वाले कई छात्रों की परेशानी खड़ी हो गयी है. कॉलेज प्रबंधन ने एडमिट कार्ड के अभाव में कई छात्रों को परीक्षा से वंचित रहने का अल्टीमेटम दे दिया है. करियर बर्बाद होने की चिंता में छात्र-छात्राएं व उनके परिजन दुमका स्थित दिग्घी में एसकेएम यूनिवर्सिटी के […]

देवघर : देवघर कॉलेज में पीजी की पढ़ाई करने वाले कई छात्रों की परेशानी खड़ी हो गयी है. कॉलेज प्रबंधन ने एडमिट कार्ड के अभाव में कई छात्रों को परीक्षा से वंचित रहने का अल्टीमेटम दे दिया है. करियर बर्बाद होने की चिंता में छात्र-छात्राएं व उनके परिजन दुमका स्थित दिग्घी में एसकेएम यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने को बाध्य हो रहे हैं. परिजन गुरुवार को दुमका स्थित यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक से मिले व अपने छात्रों की समस्या रखी.

यूनिवर्सिटी सूत्रों से जानकारी के अनुसार परीक्षा नियंत्रक ने विभागीय कार्यालय से संपर्क किया तो परीक्षा से संबंधित रजिस्ट्रेशन व आवेदन फार्म ससमय यूनिवर्सिटी न भेजे जाने के कारण समस्या उत्पन्न होने की बात बतायी गयी. इस पर परिजनों ने फार्म भरे जाने के समय जमा लिये गये पैसों की रसीद दिखायी गयी. इसके बाद भी छात्र व उनके परिजन नहीं माने.

उन्होंने वाइस चांसलर से मिल कर उन्हें समस्या से अवगत कराया. मगर आश्वासन देकर उन्हें विदा तो कर दिया गया. लेकिन ठोस रास्ता नहीं निकल पाने से छात्र-छात्राअों में अब भी मायूसी छायी हुई है. उल्लेखनीय है कि देवघर कॉलेज में पीजी फाइनल इयर के 22 में से चार-पांच छात्रों को अब भी एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है. यदि 12 नवंबर की सुबह तक कार्ड नहीं मिला तो वे परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे. इस बीच अब यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रबंधन के रहम पर छात्रों का भविष्य टिका है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन से इस मामले में पुष्टि नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें